प्रयागराज,लोक निमार्ण विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने अपने संघ भवन पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। कलाकारो सभी अतिथियो का स्वागत अध्यक्ष बी के पाण्डे ने माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।रंगा रंग कार्यक्रम में होली गीतों पर मस्ती में अधिकांस अधिकारी कर्मचारी झूमते रहे वही फूलो की वर्षा कर होली का जयकारा लगाते रहे। गायक कलाकारो ने अपनी होली गीत की रचनाओं से जहां लोगो को मस्ती में झूमने को मजबूर कर दिया वही भक्तिरस के गीतों ने लोगो के अंदर एक नया जोश और उमंग का एहसास कराया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की ओर से किया गया जिसमे लोकनिर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष बी.के पांडेय श्याम सूरत पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया। मौके पर ओपी सिंह,अरुण पांडेय, रवि शंकर द्विवेदी,प्रमोद भारतीय, संतोष मिश्रा, मौजी लाल रावत,अखिलेश यादव,रजनीश श्रीवास्तव, वाई पी तिवारी,के के राजपूत,बनवारी सेठ,अभय पांडेय,घनश्याम पांडेय,राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बुधवार, 15 मार्च 2023
डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने होली मिलन में खेली फूलो की होली

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments