जंघई।सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा 10 मार्च को थाना सरायममरेज में पंजीकृत मु0अ0सं0-057/2023 धारा 307/394 भादवि से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए निशादेही / कब्जे से घटना प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल लीवो नीले रंग , सुपर स्पेलेण्डर नीले रंग, 1 अवैध पिस्टल मय 1 अदद जीवित कारतूस 32 बोर, तथा अमीन से लूटी हुई 4 कागज की फाइल व 135 वर्क कागजात बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सराय ममरेज में मु0अ0सं0 61/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटरसाइकिलों को वैद्य प्रपत्र न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।10 मार्च को राघवेन्द्र कुमार पुत्र जंग बहादुर निवासी ग्राम सियाडीह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज द्वारा थाना सरायममरेज क्षेत्र के गोठवा में उनके दोस्त तहसील हंडिया में कार्यरत अमीन रमाकान्त पुत्र रामदीन निवासी कोईरौना बाजार थाना कोईरौना जनपद भदोही को मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारकर उनके बैग को छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सरायममरेज में मु0अ0सं0 057/2023 धारा 307/394 भादवि बनाम मोटर साइकिल सवार 3 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था । घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा लगातार थाना क्षेत्र/संभावित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर अभियुक्तों के आने/जाने वाले रास्तों पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियों फुटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तों की पहचान की गयी। जिसमें अभियुक्तगण रवि कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम मऊ रामशाला थाना सुरियांवा जनपद भदोही, सूरज गौतम पुत्र बृजेश निवासी किचकिला रिखीपुर, सूर्य प्रकाश उर्फ नन बाबा पुत्र स्व0 भागीरथी निवासी ग्राम किचकिला रिखीपुर थाना हंडिया प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया । मुखबिर की सूचना के आधार पर 14 मार्च को कुंदौरा महादेव मंदिर से अभियुक्तगण रवि कुमार विश्वकर्मा , सूरज गौतम, सूर्यप्रकाश उर्फ ननबाबा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों से पूंछताछ के आधार पर अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हंडिया प्रयागराज व शनि भारतीया उर्फ शनि देवल का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त धीरज कुमार उपरोक्त को पकड़े गये अभियुक्तों के बताने के आधार पर बिना विलम्ब किये बन्दीपट्टी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शनि भारतीया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनों ने 10 मार्च को ग्राम गोठवां के नजदीक रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों पर पीछे बैठे व्यक्ति पर इसी बरामद पिस्टल से गोली मारकर बैग छीना गया था तथा रवि कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि गोली मैने इसी बरामद पिस्टल से चलायी थी पकड़े गये तीनों अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम तीनों पैसे की जरूरत थी तो हम तीनों ने मिलकर लूट करने की योजना बनायी थी जिसके लिये हमें पिस्टल व मोटरसाइकिल की जरूरत थी। मोटरसाइकिल रवि विश्वकर्मा के दोस्त सूरज गौतम पुत्र विजयशंकर निवासी रोही नेवादा सुरियांवा भदोही से दवाई लेने जाने का बहाना बनाकर लिया गया था तथा पिस्टल हम लोगो को शनि भारतीया उर्फ शनि देवल ने उपलब्ध करायी थी।हमारे साथ ही धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हंडिया प्रयागराज ने इसी बरामद सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल से 10 मार्च को हंडिया जाकर एसबीआई बैंक के पास रेकी कर हमें बताया था कि किस मोटरसाईकिल का पीछा कर लूट करनी हैं तथा हमारा सहयोग करने के लिये इसी सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल हमारे पीछे-पीछे आया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल विश्वकर्मा ग्राम मऊ रामशाला थाना सुरियांवा जनपद भदोही 23 वर्ष सूरज गौतम पुत्र बृजेश निवासी किचकिला रिखीपुर थाना हंडिया प्रयागराज उम्र 19 वर्ष, सूर्यप्रकाश उर्फ नन बाबा पुत्र स्व0 भागीरथी निवासी ग्राम किचकिला रिखीपुर थाना हंडिया प्रयागराज उम्र 23 वर्ष, धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हंडिया प्रयागराज उम्र 23 वर्ष मु0अ0सं0 57/23 धारा 307/397/120बी/412 भादवि- थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0 61/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट – बनाम रवि कुमार विश्वकर्मा।एक अदद अवैध पिस्टल मय 01 अदद जीवित कारतूस 32 बोर, 04 अदद कागज की फाइल व 135 वर्क कागजात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लीवो नीला रंग, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर नीला रंग, मु0अ0सं0 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सरायममरेज तरूणेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उनि रामेन्द्र कुमार सिंह, उनि कपिल कुमार, उनि अरविन्द कुमार, उनि बल्ली सिंह यादव, उनि विशाल कुमार गुप्ता, हेका सत्येन्द्र कुमार पाल, का याहिया खाँ, का नन्दकिशोर, का अमित यादव, का पवन धनगर आदि लोग शामिल रहे।
बुधवार, 15 मार्च 2023
सरायममरेज पुलिस ने अमीन पर फायरिंग करने वालों को किया गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments