● फूलबेहड़ में हुई ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
● प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मनवाया हुनर का लोहा
लखीमपुर खीरी 28 मार्च। मंगलवार को खीरी संसदीय क्षेत्र में तय शेड्यूल के अनुसार ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक फूलबेहड़ में प्राइमरी विद्यालय जंगल नंबर 10 खेल मैदान में "सांसद खेल स्पर्धा" का आयोजन हुआ, जिसमें एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी.1500 मी., ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने फीताकाट कर की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि आज के परिवेश में खेल व शिक्षा दोनो ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, खेलो में प्रतिभाग करने से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओ ने अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments