Breaking

मंगलवार, 28 मार्च 2023

लखीमपुर / पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

लखीमपुर।  खीरी जिलाधिकारी /अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर धनन्जय सिंह के द्वारा "पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह" का आयोजन किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि बिग्रेडियर रवी निदेशक सैनिक कल्याण उत्तर प्रदेश कर कमलों से मैडल विजेता पूर्व सैनिक/शहीद सैनिकों के आश्रितों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक हरबक्शीश सिंह को सम्मानित किया गया। 

जिन सैनिकों ने देश, समाज और हम सबकी सुरक्षा हेतु अपना जीवन अर्पण किया, जिनकी वजह से हम सब  घरों में चैन से सोते हैं, अपनों के साथ त्योहार मनाते हैं, ऐसे सैनिकों को व उनके परिवार वालों को अपने हाँथो से कुछ भेंट करना स्वयं में गौरान्वित होने वाली बात है वो हाँथ स्वयं में गर्व महसूस करते है। इन्ही विचारों से प्रेरित होकर डॉ हिमाबिन्दु नाइक महासचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं अखिलेन्द्र शाही उपसभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, डॉ रविन्द्र शर्मा चैयरमेन रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी, डॉ रवींद्रनाथ वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी के संयुक्त निर्देशन में रेडक्रॉस द्वारा पूर्व सैनिक/शहीद सैनिकों के आश्रितों को कम्बल, हाइजीन किट, साबुन, टी शर्ट, तारपोलिन भेंट किया गया। इस अवसर पर विंग कमांडर धनञ्जय प्रसाद सिंह, दीप्ती सिंह, कर्नल आलोक सक्सेना, कर्नल ओ पी मिश्रा, कर्नल ए बी एस भंडारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से दिनेश चंद्र शर्मा , सूबेदार विनोद कुमार तिवारी ,रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य डॉ विजय यादव, आजीवन सदस्य अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, आजीवन सदस्य बबिता सक्सेना, स्वयंसेवी सुनीता सिंह, अमरनाथ शुक्ला ,शुभम सिंह, हर्यंक सिंह, शिवम पाल, पिंटू सहित जिले के तमाम पूर्व सैनिक व रेडक्रॉस  स्वयंसेवी उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments