लखीमपुर खीरी। एमसीएच में संचालित जिला पुरुष चिकित्सालय में अब बिना मास्क के जहां एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं ऐसे लोगों को भी समझाया जा रहा है जो इस बात की अनदेखी कर रहे हैं। इसे लेकर काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव और टीम में पूरे परिसर में घूम कर लोगों को मास्क लगाने और उसके फायदे के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दिया।
एनसीडी काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि अचानक जिले में बड़े कोरोना मरीजों की संख्या के बाद अस्पताल परिसर में भी ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है जो बिना मास्क के अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं। वहीं कोविड-प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा ओपीडी व परिसर के अलग-अलग हिस्सों में टीम के साथ घूम कर लोगों को मास्क लगाने सहित 2 फीट की दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। इस दौरान उनके साथ आरकेएसके काउंसलर अनुज त्रिवेदी, हेल्प डेस्क मैनेजर सुरेंद्र कश्यप और पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments