Breaking

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ७४

            लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                  दैनिक जनजागरण न्यूज

विश्व श्रवण दिवस : विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर एनसीडी सेल द्वारा जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य रूप से सीएमएस एमसीएच डॉ. एसी श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, ईएनटी सर्जन डॉ राम किशन, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ आरएस मधौरिया व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आईके राम चंदानी सहित मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला व् जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ. शिखर बाजपेई उपस्थित रहे। इनके द्वारा गोष्ठी में उपस्थित लोगों को कान में होने वाली बीमारियां व उससे बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

धार्मिक : आज प्रातः 6:00 बजे बड़ी धूमधाम से नगर में श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई।

व्योश्री योजना : एलिम्को कानपुर द्वारा राष्ट्रीय व्योश्री योजना एवं दिव्यांगजन के लिए एडिप योजना के अंतर्गत सहायता उपकरण पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर का आयोजन विकासखंड बांकेगंज मुख्यालय के परिसर में किया गया। जिसमें 107 दिव्यांग जनों को पंजीकृत किया गया। यह शिविर सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में मंडल अध्यक्ष राजीव कौशल, मंडल महामंत्री लालता प्रसाद चौहान, विक्रम राज, मंडल मंत्री पवन सिंह, अमित सिंह यादव, राम सिंह, अनुज स्वरूप शुक्ला एवं पूरी मंडल की टीम के साथ उपस्थित रही।

लापता :  यह लड़का अपना नाम प्रिंस मिश्रा, पापा का नाम पिंटू मिश्रा और माता का नाम सपना बता रहा है। यदि इस बच्चे या इसके परिजनों के बारे में किसी को कोई भी जानकारी हो तो रामापुर पुलिस चौकी से संपर्क करें......।

सरकार ने खत्म किए सभी डलाव घर :
आदेश के अनुसार "कूड़ा घर के स्थानों पर किया जाए सौंदर्यीकरण ", नगर पालिका परिषद लखीमपुर में मेला मैदान धर्म कांटा, स्टेशन रोड जीआईसी फील्ड, पुराना एसपी बंगला ,सब्जी मंडी के  कूडा घर समाप्त किए तो सौजन्या चौराहा वाला क्यों नहीं ?  सरकारी आदेश पर तुरंत समाप्त हो कूड़ा घर और इस स्थान पर हो सुंदरीकरण।

वारंट :  तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक दीपचंद व स्टेब्लिशमेन्ट क्लर्क अनुज कुमार द्वारा ,जिला पंचायत इण्टर कॉलेज भीरा में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्ति मामले में हाइकोर्ट से 482 CrPc खारिज होने के बाद CJM ने दोनों के विरुद्ध जारी किए गिरफ्तारी वारण्ट।

बंदी : लखीमपुर - होली बंदी - दिनांक 8-3-2023 को शाम 4 बजे तक जनपद में समस्त आबकारी की दुकानें बन्द रहेंगी।

प्रताड़ना : चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर चेयरमैन का ड्राइवर पानी की टंकी पर चढ़ा,, सुसाइड करने की   दी धमकी,, तनख्वाह न देने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप ,,मैलानी नगर पंचायत का मामला।

सीएनजी पंप : खीरी जिले में जल्द खुलेंगे सीएनजी पम्प,  10 पेट्रोल पंपों पर भारत पेट्रोलियम cng की सुविधा उपलब्ध हो रही है, दूसरे चरण में ये बढ़ के 17 हो जाएगी, शहर में 3 पम्प हैं, मूसाराम श्रंगार पुर, छाउछ बेहजम रोड मितौलगढ़ फिलिंग स्टेशन, श्रेयस फिलिंग स्टेसन रामापुर पनगी।

वन्यजीव दिवस : मैलानी वन क्षेत्र के महुरेना बीट के नगरिया गांव में उत्साह पूर्वक विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया। डिप्टी रेंजर ने मौजूद ग्रामीणों को वन और वन्यजीवों के महत्व को समझाते हुए उनके संरक्षण की अपील की।

प्रदर्शनी का द्वितीय दिवस : नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा को परिचित कराने के उद्देश्य से जीआईसी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व अंबरीश सिंह पहुंचे।

होली में नरसिंह यात्रा : नगर लखीमपुर खीरी में भगवान नरसिंह यात्रा की तैयारियों को लेकर भगवान श्री नृसिंह यात्रा आयोजन समिति की बैठक माधव भवन, संघ कार्यालय में संपन्न हुई। 
आर एस एस जिला प्रचारक अविनाश  ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि शोभा यात्रा होली के दिन 8 मार्च 2023 को निकाली जाएगी। इस यात्रा के लिए समाज के लोगों का एकत्रीकरण प्रातः 8:00 बजे सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा। यात्रा मिश्राना चौराहे से वाल्मीकि मंदिर, गोविंद डेयरी, संकटा देवी मंदिर से सदर चौराहे, मेन रोड होते हुए वापस बालिका विद्या मंदिर में इसका समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति में दी।

     
           ◆ एक्शन में खीरी पुलिस :

● पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना भीरा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण; थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से खड़े करवाने व थाना परिसर की रंगाई कराने के दिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना मैलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

                 ◆ गिरफ्तार
● थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 02 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त कमलेश पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया।
● थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त चन्द्रिका पुत्र मुरली को गिरफ्तार किया गया।
● थाना मैलानी पुलिस द्वारा, 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित व 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
● थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र रामकिशोर को गिरफ्तार किया गया।
● थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, फायरिंग की घटना से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; अवैध तमंचा, कारतूस, तलवार, 02 अदद टैक्टर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद।
● थाना मैलानी पुलिस द्वारा, 22 ग्राम स्मैक बरामद कर अभियुक्त रहीस कुरैशी पुत्र शफी अहमद को गिरफ्तार किया गया।
● अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 695 लीटर अवैध शराब, 14 अवैध शराब भट्टी बरामद कर 44 अभियुक्त गिरफ्तार।

पीस मीटिंग :आगामी त्योहारों के मद्देनजर खीरी जनपद के थाना शारदानगर, थाना पसगवां, थाना उचौलिया, थाना  धौरहरा, थाना ईसानगर सहित जनपद के विभिन्न थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति ,ग्राम प्रधान ,भूतपूर्व ग्रामप्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य व सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे। इस दौरान सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments