प्रयागराज: हिंदू नव संवत्सर और नवरात्र पर बुधवार को बाघंबरी मठ और संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। मठ के प्रमुख महंत बलवीर गिरी जी महाराज ने पुजारियों के साथ अनुष्ठान किया। बाघंबरी मठ में सुबह महंत बलवीर गिरि महाराज ने देवी बागेश्वरी की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गई। साथ ही मठ के पुजारियों ने भी चैत्र नवरात्र के पहले दिन पूजा-अर्चना किया। मठ के पुजारी नवरात्रि के सभी नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।इसके बाद संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर को शाम को सजाया गया। बाघंबरी गद्दी मठ के महंत बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि हिन्दू नव संवत्सर के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। मंदिर को फूलों और झालरों से सजाया गया था। श्री बड़े हनुमान की महाआरती भी की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की। इस दिन उपवास रखने वाले कई भक्तों ने भगवान हनुमान को मिठाई, फल और अन्य सामान चढ़ाया।
गुरुवार, 23 मार्च 2023
Home
/
धार्मिक
/
प्रयागराज / हिंदू नव संवत्सर पर श्री बड़े हनुमान जी महाराज का फूलों से भव्य शृंगार एवं बाघंबरी मठ में हुआ अनुष्ठान,
प्रयागराज / हिंदू नव संवत्सर पर श्री बड़े हनुमान जी महाराज का फूलों से भव्य शृंगार एवं बाघंबरी मठ में हुआ अनुष्ठान,

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments