इसके साथ ही लखनऊ के उभरते हुए युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया। जिसमें प्रमुख रूप से विवेक श्रीवास्तव, आराध्य श्रीवास्तव, रूपाली रंजन श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव ने होली के गीतों के माध्यम से भाव-विभोर कर दिया तथा न्यूटन किशोर सक्सेना ने स्व0 गोपाल दास नीरज को श्रद्वाजलि देते हुये गीत गाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा ने की। समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर अरुण प्रकाश सक्सेना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मंच को शोभायमान किया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा ने जैसे ही हाल में प्रवेश किया तो श्री वर्मा जिंदाबाद के नारे लगने लगे और लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे और आपसी प्रेम बढ़ाने का पर्व है, आइए हम सब आपसी मतभेद बुलाकर गले लगे और अपनी एकजुटता का परिचय दें । उन्होंने श्रोताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि चित्रांश भाई भविष्य में भी इसी प्रकार एकजुट होकर संपूर्ण समाज को अपनी शक्ति का एहसास दिलाते रहेंगे। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहां की आज यहां इतनी बड़ी संख्या में एकत्र चित्रांश भाइयों और बहनों को देखकर उनका मन गदगद हो गया है। उन्होंने समारोह में आए सभी श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज यहां एकत्र समाज के लोगों को देखकर यह विश्वास हो चला है कि समाज कायस्थ समाज किसी भी चुनौती का समग्र रूप से सामना करने के लिए अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। उन्होंने समारोह में आए हुए विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से समारोह में होली का रंग और भी खिल गया है ।उनके इस प्रेम और भाईचारे के लिए वह हृदय की गहराइयों से उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में प्रेम और सद्भाव फैलाना है और इसी उद्देश्य आज यह समारोह आयोजित किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल सेन सक्सेना ने समारोह का संचालन करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले 3 दशकों से कायस्थों को एकजुट करने का कार्य करती आ रही है और आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोगों के एकत्र होने से यह स्पष्ट हो गया है की आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद बिहारी वर्मा ने जो सपना देखा था आज वह साकार हो गया है। समारोह का समापन करते हुए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव ने विशिष्ठ अतिथियों व श्रोताओं का समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह में आए सभी आगंतुक पूरी तरह से होली के माहौल में दिखे । लगभग सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाया और आत्मीयता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद बिहारी वर्मा, संजीव वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सक्सेना, इं0 सुभाष श्रीवास्तव, के0 सरन, अरूण कुमार, राना रंजीत वर्मा, राहुल सेन, राजेश श्रीवावास्तव, अरविन्द प्रधान, गोपी किशन, विमलेश चन्द्र श्रीवास्तव, राजन सक्सेना, डॉ0 शक्ति श्रीवास्तव, विमलेश श्रीवास्तव, ₹ सरिता वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, आनन्द प्रकाश, अरविन्द श्रीवास्तव, नागेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्त, अरूणिमा श्रीवास्तव, रेशमा निगम, बबिता सक्सेना, रेनू श्रीवास्तव, नेपोलियन सक्सेना, नरेन्द्र निगम, डॉ0 अखिल सहाय, लालजी श्रीवास्तव, रमन निगम, भानू श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, शरद टिंगल, रज्जन लाल, शरद श्रीवास्तव, आर0 के0 श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments