Breaking

शनिवार, 11 मार्च 2023

ग्रेटर नोएडा / 20 मार्च को दनकौर सालारपुर अंडर पास पर होगी किसान एकता संघ की महापंचायत

दनकौर ÷शनिवार दिनांक 11मार्च को किसान एकता संघ की पंचायत अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नैहपाल सिंह व संचालन महाशय  बेगराज नागर ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया 20 मार्च को किसान एकता संघ के बैनर तले दनकौर सालारपुर अंडर पास पर महापंचायत करने
 का फैसला लिया पंचायत में डूंगरपुर रीलखा ,अट्टागुजरान,गुनपुरा,औरंगपुर,जगनगपुर,डेरीन खुबन,अट्टा फतेहपुर,सालारपुर,आदि दर्जनों गांवो के किसानो ने पंचायत अपनी समस्या रखी किसानों की मुख्य मांग जेपी ग्रुप द्वारा किसानों से ली गई जमीन का 64.7 प्रतिशत,10 प्रतिशत आवासीय भूखंड तथा किसानों को मिलने वाले प्लाटो पर यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई जा रही पेनाल्टी आदि मांगो को लेकर क्षेत्रीय किसानों पंचायत में रखा संगठन द्वारा सालारपुर अंडर पास पर महापंचायत कर मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकाल धरना देने का फैसला लिया इस मौके पर देशराज नागर,गीता भाटी,बाबा देशराज जगनगपुर,प्रमोद शर्मा,  रामबीर बाबूजी,लीला नागर,रंजीत ठेकेदार,उमर प्रधान,वनीश प्रधान,रमेश गुनपुरा,राजबीर सालारपुर,गजराज भाटी,मेहरबान खान,अली हंसन,बीरेन्द्र मुखिया,फरमान,ओमबीर प्रधान,जगबीर सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments