Breaking

शनिवार, 11 मार्च 2023

पैक्स चुनाव : निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम सहकारी समिति के कार्यालय में होगे आयोजित : एआरसीएस

लखीमपुर खीरी 11 मार्च। एआरसीएस प्रमोद कुमार शुक्ला ने खीरी की सभी 125 साधन सहकारी समितियों में पैक्स निर्वाचन 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 12 मार्च को आपत्तियां ली जाएंगी। 13 मार्च को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। 14 मार्च को नामांकन 15 मार्च को आपत्ति निस्तारण, 16 मार्च को वैध नामों की सूची का प्रदर्शन एवं चिन्ह आवंटन, 18 मार्च को मतदान, 19 मार्च को पैक्स के सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चयन चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्यक्रम सहकारी समिति के कार्यालय पर सम्पन्न होंगे। यह आदेश उन सहकारी समितियों पर लागू नहीं होगा, जिनके निर्वाचन किसी सक्षम न्यायालय द्वारा स्थगित किये गये हो। पैक्स निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डीएम ने तहसील स्तर पर सभी पदेन एसडीएम को जोनल एवं विकासखंड स्तर पर सभी पदेन बीडीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments