ग्रेटर नोएडा।चित्रांश फाउंडेशन ग्रेनो वेस्ट इस बार राग, फाग, अनुराग के महापर्व होली पर चित्रांश होली मिलन की शुरुआत कर एकता व समपर्ण की आधारशिला रखेगा। इस प्रथम चित्रांश होली मिलन समारोह को भव्य व दिव्य बनाने के लिए स्थानीय चित्रांशों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उल्लेखनीय है कि नोएडा एक्सटेंशन में प्रथम चित्रांश परिवार की होली मिलन की तैयारियां बहुत जोरो शोरो पर है, जिसको सफल बनाने के लिए हर सोसायटी में रहने वाले चित्रांश प्रतिदिन मीटिंग कर रहे है, परिवारों से संपर्क कर रहे है कुछ मीटिंग ऑनलाइन तो कुछ मीटिंग आपस मे मिल कर हो रही है। चित्रांश होली मिलन नोएडा एक्सटेंशन स्थित श्री राम यूनिवर्सल स्कूल मे दिनांक 5 मार्च को होना तय हुआ है जिसमे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री - पर्यावरण और वन मंत्रालय डॉक्टर अरुण सक्सेना और विशिष्ठ अतिथि स्वामी चक्रपाणि महाराज शिरकत रहेंगे। आपसी सौहार्द का त्यौहार है और नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले अधिकतर लोग अपने परिवारों से दूर रह कर त्यौहार बनाते है जिस कमी को कुछ कम करने के लिए सामूहिक होली मिलन का कार्यक्रम रखने का विचार आया और लोग मिलते गए और कारवां बनता चला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे डांस, सिंगिंग, मेमेक्री एवम अन्य कई प्रकार की प्रतिभाएं प्रदर्शन करने के लिए लालायित है। नोएडा एक्सटेंशन की अलग अलग सोसायटी से अजय कुमार लाल, संजीव, धनंजय, प्रभाष, कमलाकांत, अजय, रत्नेश, जितेंद्र,प्रीति, विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोएडा एक्सटेंशन की सभी सोसायटी से संपर्क साध रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments