प्रयागराज करैली के जेके आशियाना से मदीने से करबला के सफर पर निकले हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में माहे रजब की अठ्ठाईस को अक़ीदत व ऐहतेराम के सात जुलूस सफर ए इमाम हुसैन निकाला गया।रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा तो डॉ क़मर आब्दी ,अम्बर वसीम ,कुमैल बींदवी व रौनक सफीपुरी ने पेशख्वानी के फरायज़ अंजाम दिए।मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने मजलिस को खिताब करते हुए मदीने को किन मजबूरीयों में इमाम हुसैन को छोड़ना पड़ा और सन इक्सठ हिजरी को करबला के मैदान में नाना रसूल ए अकरम के दीने मोहम्मदी को बचाने को अपने दोस्त अहबाब और खानवादे को राहें हक़ में कुर्बान कर दिया इसका ग़मगीन तज़केरा भी किया।आयोजक बादशाह हुसैन ज़ेया की ओर से निकाले गए जुलूस में अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमिया के नौहाख्वान शादाब ज़मन ,अस्करी अब्बास ,ज़हीर अब्बास ,ऐजाज़ नक़वी ,कामरान रिज़वी ,शबीह रिज़वी ,कुमैल ,ज़ीशान ,रज़ा आदि और अन्जुमन मज़लूमिया के नौहाख्वानो में राजन अब्बास ,अरशद ,इरशाद हुसैन आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो देर रात रहमत नगर स्थित इबादत खाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में हज़रत अब्बास का अलम ,दो ज़ुलजनाह और दो ऊॅटों पर रखी गई अमारी भी जुलूस के साथ साथ रही।अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ रास्ते भर बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्दों ने जहां फूल माला व सूती चादर चढ़ा कर मन्नतें व मुरादें मांगी वहीं घर के दरवाजों पर मौजूद खवातीनों ने ज़ुलजनाह का इस्तेक़बाल दूध जलेबी वह भीगी चने की दाल खिला कर किया।जुलूस में बादशाह हुसैन ज़ेया ,यशब अब्बास ,शौज़ब रिज़वी ,हसन आदिल ,शैदा रिज़वी ,काशिफ रिज़वी ,हसनैन अख्तर ,हुसैन रज़ा ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,अली रज़ा रिज़वी ,ज़ैग़म अब्बास ,हसन टाईगर ,मिर्ज़ा शीराज़ हुसैन समेत बड़ी संख्या में अक़ीदतयन्द व अन्जुमन के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
बचाने दीने नबी शाहे मशराक़ैन चले-मदीना छोड़ के करबोबला हुसैन चले

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments