प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने म उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन एव शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेरी वानामेकर इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, श्री रणजीत पंडित इंटर कॉलेज नैनी, श्री राधारमण महिला इंटर कॉलेज नैनी , केदार नाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदार नाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता एवं कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते या कराते हुए पकड़ा जाएगा तो परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित केन्द्र को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के डबल लॉक को खुलवा कर प्रश्नपत्रों के पैकेटों की सील व टेम्परिग का परीक्षण भी किया। स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि स्वयं की उपस्थिति में ही स्ट्रॉन्गरूम के डबल लॉक को खुलवाए।
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments