Breaking

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

शिक्षक संकुल तथा पुस्तक 'प्रकृति के आँगन में' का विमोचन संपन्न

कौशाम्बी कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवीगंज प्रथम में मंगलवार को शिक्षक संकुल तथा पुस्तक 'प्रकृति के आँगन में' का विमोचन संपन्न हुआ एनपीआरसी कड़ा की शिक्षक संकुल मीटिंग में हमारा कौशाम्बी जुलाई 2023 तक कैसे निपुण बने इस पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। गणित-किट और विज्ञान-किट के समुचित उपयोग पर एआरपी प्रभाकर मिश्र ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्वलन के साथ हुई। लेखिका श्रेया द्विवेदी और रणविजय निषाद ने अतिथियों को बैज-अलंकरण, बुके, अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि डाइट मंझनपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ विपुल ओझा ने शिक्षा, साहित्य और शिक्षक के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज इन्हीं के कर्त्तव्यपरायणता का वाहक होता है खण्ड शिक्षाधिकारी डाॅ किरण पाण्डेय ने घड़ी, घण्टा और समय-सारिणी, समय से विद्यालय खोलने तथा पठन-पाठन पर बल दिया इसी बीच शिक्षक द्वय रणविजय निषाद और श्रेया द्विवेदी की साझा संकलन प्रकृति के आँगन में का विमोचन मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने किया।लेखक एवं शिक्षक रणविजय निषाद तथा श्रेया द्विवेदी ने संयुक्त रूप में प्रकृति संरक्षण पर बल दिया। शादी-विवाह में भोजन का अपव्यय न हो इस पर बल दिया। रणविजय निषाद ने कहा कि 'उतना ही भोजन लें थाली में, बेकार न जाए नाली में।' लेखिका श्रेया द्विवेदी ने अपनी मौलिक रचना वर्षा ऋतु और प्रकृति का सस्वर गायन किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को एआरपी प्रभाकर मिश्र ने स्मृतिचिह्न तथा ज़ुबैर अहमद ने दैनंदिनी और लेखनी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रेया द्विवेदी ने किया कार्यक्रम में गौरव दुबे, गणेश पंडा, ज़ुबैर अहमद, रामबाबू, तनवीर सबा,  ऊषा, प्रमोद , सुषमा गुप्ता, प्रिया यादव , रवीन्द्र सोनकर सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments