प्रयागराज के धरना स्थल पर किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रैक्टर जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने जुलूस निकालकर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.संगम नगरी में किसानों ने झलवा से सिविल लाइंस के धरना स्थल तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान धूमनगंज के झलवा इलाके से कमिश्नर ऑफिस तक ट्रैक्टर लेकर जुलूस निकालना चाहते थे. लेकिन उनका जुलूस सिविल लाइन के धरना स्थल चौकी तक पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर अनदेखी करती है. किसानों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
प्रयागराज में किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments