Breaking

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

प्रयागराज / अधिवक्ताओं के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ेंगे'

प्रयागराज मे इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन  की 28 सदस्यीय नई कार्यकारिणी ने  अपना दायित्व संभाल लिया। परिसर में आयोजित भव्य समारोह में कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई, जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखना है। अधिवक्ता हित के लिए कार्यकारिणी समर्पित रहेगी। उनके हक और हुकूक की लड़ाई लड़ जाएगी।अशोक सिंह ने आगे कहा कि कहा कि हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के सामने कई समस्याएं हैं। वह अपनी पूरी क्षमता के साथ उसे हल करने का प्रयास करेंगे। बार महासचिव नितिन शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित उनके लिए सर्वोपरि होगा। वह इसी दिशा में काम करेंगे। इसके पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठï तिवारी, व महेंद्र बहादुर सिंह ने नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष राधाकांत ओझा, महासचिव एसडी सिंह जादौन , संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी सहित पूरी कार्यकारिणी,व एल्डर्स कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

यंग लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष भानु देव पांडेय व महासचिव जेबी सिंह, आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा, महासचिव सभाजीत सिंह, प्रयागराज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी, महासचिव राजेश त्रिपाठी, केडी मालवीय, पूर्व संयुक्त सचिव संतोष कुमार मिश्र,सोम नारायण मिश्र,भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय तिवारी,विनोद शंकर गिरी,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र आदि ने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments