Breaking

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ७०

        लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                  ■ दैनिक जनजागरण 

खीरी अव्वल : जनपद खीरी के ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने, पर्यावरण संरक्षण व गांवों में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने तथा जल संचयन, जल संरक्षण के लिए भारत सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘‘अमृत सरोवर’’ को धरातल का क्रियान्वित करने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन व सीडीओ अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में किये गये भागीरथ प्रयासों को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव द्वारा सराहा गया है। भारत सरकार के फ्लेक्सी प्रोजेक्ट ‘‘अमृत सरोवर’’ की समीक्षा हेतु सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में जनपद लखीमपुर खीरी में हुए कार्यों की प्रशंसा की गई। ‘‘अमृत सरोवर’’ जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर हुई सराहना से एक फिर जनपद खीरी का नाम सुर्खियों में आया है।

जगमगाया बालगृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण : जनपद खीरी में माँ काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से 7.5 किलोवाट का सोलर पैनल की सौगात मिली।
शनिवार को डीएम की पत्नी, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने विशिष्ट अतिथि बबीता सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स लि. इकाई-गुलरिया मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह, डीपीओ संजय निगम की मौजूदगी सोलर प्लांट का लोकार्पण कर संस्थान को समर्पित किया।

       ◆ एक्शन में खीरी पुलिस 👇

थाना समाधान दिवस :  माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना कोतवाली सदर, थाना ईसानगर व थाना धौरहरा पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना ईसानगर व थाना धौरहरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

● थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर अभियुक्त पप्पू उर्फ खुर्शीद पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार किया गया।
● थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त सरनाम सिंह उर्फ कल्लू पुत्र नेपाल सिंह को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
● थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त धर्मेश पुत्र छोटकन्ने को गिरफ्तार किया गया।
● थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा, नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे ट्रैक्टर को बरामद किया गया।

● पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी यातायात खीरी जयप्रकाश यादव व यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया ! जनपद में यातायात व्यवस्था के सुलभ संचालन हेतु लागू डायवर्जन, वनवे का पालन न करने व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो वाहन (चार पहिया) को यातायात पुलिस की क्रेन द्वारा टोचन कर अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कराते हुए यातायात कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया !

पीस बैठक : पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत आज जनपद के थाना ईसानगर, थाना सम्पूर्णानगर, थाना भीरा, थाना  शारदानगर, थाना फरधान सहित जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति ,ग्राम प्रधान ,भूतपूर्व ग्रामप्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य व सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे।

भ्रमण : शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ तहसील, ब्लॉक पलिया के सुदूरवर्ती क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र चंदनचोकी पहुंचे, जहा उन्होंने एकीकृत जनजाति विकास परियोजना में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने जनजातीय क्षेत्र में
स्थलीय भ्रमण कर पड़ताल करते हुए विकास कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानी।

मिलेट प्रदर्शनी : अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट (श्री अन्न) वर्ष 2023 के अवसर पर आमजन को श्री अन्न के बारे में जानकारी प्रदान करने, श्री अन्न से तैयार आटा, अन्य उत्पाद की उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकास भवन में मिलेट्स प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, शनिवार को मिलेट्स प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ फीता काटकर किया।
 डीएम ने श्रीअन्न प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों पर एक-एक मिलेट्स उत्पादों के संबंध में जरूरी जानकारी ली। उन्होंने मिलेट्स उत्पादों को न केवल स्वयं खरीदा बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। यह प्रदर्शनी 25 फरवरी से शुरू होकर 06 मार्च तक (राजकीय अवकाश को छोड़कर) चलेगी।

मार्ग दुर्घटना : मितौली। बबौना गाँव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोग हुए घायल, एम्बुलेंस से लाया गया सीएचसी मितौली, एक की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर, दोनों घायल महोली के कचुरा गाँव के रहने वाले बताए जा रहे।

पीलीभीत- शारदा किनारे बाघों की चहलकदमी, बाघों की चहलकदमी से राहगीरो में दहशत, कार सवार ने बाघ का वीडियो किया वायरल, पूरनपुर क्षेत्र के धनाराघाट का मामला।

स्वास्थ्य शिविर : सम्पूर्णानगर कस्बे के दुर्गा मन्दिर पर शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान बाहर से आए चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुँचने वाले स्थानीय लोगों की निःशुल्क जांच की गई तथा दवाएँ भी निःशुल्क वितरित की गईं ।  संघ सेवा संचालक खण्ड पलिया डॉ0 हरजीत सिंह जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान करीब 200 से ज्यादा मरीजों को  चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच कर दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने ( जुनेजा) ने बताया यह शिविर गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तत्वावधान में पलिया इकाई द्वारा आयोजित की गई।
इसी क्रम में स्वास्थ्य सेवा यात्रा भानपुरी खजुरिया, सरियापारा चंदनचौकी, मसखम्ब इलाकों में पहुंची और स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को सेहत की नेमत बांटी।

जागरूकता : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी 70 वीं वाहिनी मजरा फार्म में तैनात जवानों को मानसिक रोगों के प्रति जिला स्तरीय टीम द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उनसे खुद को बचाने के मूल मंत्र भी नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ और काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव द्वारा बताए गए।

औचक निरीक्षण : एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सीएचसी पलिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तमाम सुधारों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी अधीक्षक पलिया डॉ भरत सिंह को दिए। इसके बाद उनके द्वारा सीएचसी के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उप केंद्रों व सीमा पर लगाए गए पोलियो बूथ का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

● चमत्कार : निघासन खीरी। झंडीराज ग्राम के दक्षिण बहातिया नाले के पास एक नीम के पेड़ से कई दिनों से लगातार दूध जैसा पदार्थ गिर रहा है जिसको चखने से दूध जैसा स्वाद भी है लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments