● भारत नेपाल सीमा पर चल रहे पोलियो बूथ व उप केंद्रों का भी किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सीएचसी पलिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तमाम सुधारों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी अधीक्षक पलिया डॉ भरत सिंह को दिए। इसके बाद उनके द्वारा सीएचसी के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उप केंद्रों व सीमा पर लगाए गए पोलियो बूथ का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा शुक्रवार को सीएचसी पलिया व भारत-नेपाल सीमा पर स्थित को केंद्र और भारत-नेपाल सीमा पर लगाए गए पोलियो बूथ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा से 14 बच्चे गुजरे थे। जिनमें से सात छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई थी। वहीं उनके द्वारा सीएचसी पलिया पर एक समीक्षा बैठक भी की गई। इस दौरान आरबीएसके कार्यक्रम में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कोविड ऑपरेटर ओम प्रकाश शर्मा अवकाश पर थे। वहीं ओटीए अनिल यादव भी अनुपस्थित मिले। सभी स्टाफ नर्स की ड्यूटी रोस्टर बनाते हुए लगाने के निर्देश उनके द्वारा अधीक्षक पलिया डॉ भरत सिंह को दिए गए। सायां कालीन हुए निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिवसीय वेतन बाधित करने का निर्देश दिए गए। वहीं समय सारणी के अनुरूप सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच अनुपस्थित न होने की दशा में उक्त दिवस का वेतन बाधित कर दिया जाए। समीक्षा बैठक में उनके द्वारा छूटे हुए सभी छह सत्रों को दो दिवसों में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए, कहां गया जिन सत्रों में एएनएम अनुपस्थित रही हैं उनका वेतन रोका जाए। वहीं उनके स्थान पर दूसरी एनम की ड्यूटी लगाई जाए। आईडीएसपी ऑपरेटर के द्वारा रिपोर्ट दिखाने में देरी की गई जिसे लेकर उनके द्वारा ऑपरेटर की फटकार लगाई गई। वहीं बीसीपीएम भी भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इसी के साथ एएनएम रीता कुमारी तथा अन्य 3 एएनएम जिनका फैमिली प्लैनिंग जीरो है। उन्हें स्थानांतरित किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। आरबीएसके टीम द्वारा आंख स्क्रीनिंग के लिए लिस्ट अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी। वहीं आईडीएसपी के अंतर्गत जितने एचडब्ल्यू सी मैप हैं इसकी जानकारी ऑपरेटर नहीं दे सके, तथा सीएचओ को पासवर्ड व्हाट्सएप पर शेयर किए जाने की जानकारी दी गई। सीएचसी पलिया के अंतर्गत मिली अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश अधीक्षक पलिया डॉ भरत सिंह को दिए गए। वहीं दूरस्थ क्षेत्रों में भारत नेपाल-सीमा पर स्थित उप केंद्रों में निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाएं सही मिली साथ ही उन्होंने बीपीएम और बीसीपीएम को भी भ्रमण करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments