प्रयागराज।जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के पुरेसवा गांव के प्रधान का तालाब पर एक व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति की हत्या सिर कुचकर की गई थीं।सुबह ग्रामीण जब तालाब के पास गए तो तालाब के किनारे शव देखकर शोर मचाया व घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान सरायममरेज थाना क्षेत्र के पतैया गांव निवासी सर्वजीत के रूप में हुई है। सर्वजीत की हत्या धारदार हथियार से से की गई है। शव के बगल में हीरो बाइक यूपी70 एफबी 5527 पड़ी थी। जिस स्थान पर शव मिला है वह सुनसान स्थान है । हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी का पता नही चला। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पहचान करने में जुटी है। मृतक सर्वजीत तिवारी 40 बुधवार को शाम घर से बारात जाने की बात कहकर गये थे । रात में वहां कैसे पहुंचे यह अभी जांच का विषय बना हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
जौनपुर / व्यक्ति की धारदार हाथियार से की गई हत्या
Tags
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments