उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास विभाग द्वारा सरकार के आदेश पर नवनिर्मित खण्ड विकास अधिकारी भगवतपुर के कार्यालय की तरफ़ जाने वाला मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 7 जनवरी 2022 को इसका लोकार्पण किया गया था। लगभग 2 किलोमीटर उबड़- खाबड रास्ते से ग्रामसभा से जुड़ी समस्याओं को लेकर आने वाले जनप्रतिनिधियों, के साथ ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से अगर आवागमन होता है तो आगे चल रहे वाहन के पीछे वालो को धूल के अंबार को झेलना पड़ता है। वर्ष 2018 में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में 3 नए ब्लाक की घोषणा की थी। यह तीन नए ब्लॉक श्रृंगवेरपुर धाम, सहसो और भगवतपुर हैं। कौडि़हार और होलागढ़ विकास खंड के 50 गांवों को श्रृंगवेरपुर धाम ब्लॉक में शामिल किया गया है। इसी तरह कौडि़हार ब्लॉक के 52 गांवों को भगवतपुर ब्लॉक में शामिल कर दिया गया है। बहादुरपुर, बहरिया और फूलपुर ब्लॉकों के 45 गांवों को काटकर सहसों ब्लॉक में शामिल किया गया है।इस भागवतपुर ब्लाक में कौड़िहार के लगभग 54 गांवों को मिलाकर बनाया गया। निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की पहल पर इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थीं।
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
विकास खंड कार्यालय की ओर जाने वाला रास्ता अपने अधूरे पन की बदहाली पर बहा रहा है आंसू

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments