Breaking

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ६७

            लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                 दैनिक जनजागरण न्यूज: 

चोरी : पाश कालोनी काशीनगर नगर लखीमपुर में दो दिन पूर्व हुई चोरी से हड़कंप है, आज मकान स्वामी  रिटायर्ड बैंक कर्मी रमेश चंद्र सक्सेना जयपुर से आज करीब साढ़े सात बजे लखीमपुर पहुंचे, करीब 15 तोला सोना, नगदी ₹ 2 लाख ,कपड़े व अन्य सामान चोरी हुआ है, चोर मकान से वाकिफ लगते है, दोमंजिले पर एक कमरे को निशाना बनाया गया है जहां 4 आलमारी के ताले तोड़ डाले, ताले तोड़ने में कटर का इस्तेमाल भी हुआ प्रतीत होता है।

गिरफ्तार :  चीनी नागरिक के अवैध रूप से पकड़े जाने पर कई धाराओं में गौरीफंटा थाने में केस दर्ज, एटीएस की टीम भी करेगी पूछताछ, बिना वीजा के रह रहा था कई दिनों से भारतीय सीमा में।

अपहरण का प्रयास : स्कॉर्पियो सवार अपहरणकर्ताओं ने जैद नाम के बच्चे के अपहरण का किया प्रयास, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद ज़ैद को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, अपने भाई के साथ कपड़ा बेचने का काम करता है जैद, अपहरणकर्ताओं ने बीड़ी का बंडल मंगवाने के बहाने ज़ैद को स्कार्पियो में घसीटा।

हादसा : सम्पूर्णानगर-खीरी। पलिया -  संपूर्णानगर मार्ग पर त्रिकौलिया के पास हुई सड़क दुर्घटना में परसिया (चंदनचौकी) निवासी बाइक सवार दो लोगों को वरना कार ने मारी जोरदार टक्कर । टक्कर से एक एक युवक की मौके पर हुई मौत वहीं एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर।

धार्मिक : लखीमपुर - शहर में धूम धाम से निकल रही शिव बारात.... हजारों की संख्या में श्रद्धालु बराती बन कर भोले बाबा की बरात में कर रहे हैं डांस , पूरा वातावरण सम्पूर्ण रूप से भक्तिमय..... चहुंओर भोलेनाथ की जय जय कार गुंजायमान, शहर कोतवाल चन्द्रशेखर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल बारात के साथ कर रही गश्त।

हादसा : भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीरा लखीमपुर स्टेट हाईवे पर ग्राम इटकुटी में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौके पर हुई मौत।

हादसा : लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र के हरैया गांव के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट , दो के मरने की पुष्टि, गोला और रजागंज के बीच हुआ हादसा।

 ◆ दैनिक जनजागरण न्यूज:  एक्शन में खीरी पुलिस

● पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना गोला परिसर में प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया गया।
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
● थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, हत्या के पंजीकृत अभियोग में वांछित 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● थाना फरधान पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अवधेश पुत्र बनवारी को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments