Breaking

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

फूलपुर / शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का मेला किया पूजन अर्चन

फूलपुर। फूलपुर थाना अंतर्गत कई स्थानों पर शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों की भीड़ जुटी रही । इस अवसर पर भगवान शिव को बेलपत्र एवं जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है । मान्यता है कि भगवान शिव चतुर्दशी तिथि के स्वामी है। निशीथ काल में भगवान शिव का पूजन करने से सुख समृद्धि एवं शुभ फल की प्राप्ति होती है । इस कारण क्षेत्र के ऐतिहासिक वरुणेश्वर महादेव, वरुणा बाजार बाबूगंज के मनकमेश्वर मंदिर, सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर, मैलहन बाजार के शिव मंदिर, कुतुबपुर शिव मंदिर ,भमई हुसानगंज के गडौर ,दरियापुर कोडापुर आदि के शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ रही । श्रद्धांलुओ ने दर्शन के साथ पूजा अर्चना की । वरुणेश्वर महादेव मंदिर वरुणा में फूलपुर पुलिस की अच्छी व्यवस्था रही । महिला पुलिस की भी नियुक्ति की गई थी ।ग्रामीण क्षेत्रों की मंदिरों पर भी बीट दरोगा व कांस्टेबल ड्यूटी देते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments