Breaking

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

सम्पूर्णानगर में धूमधाम से मनाई शिवरात्रि , मेला भी लगा

संवाददाता- गोविन्द कुमार , सम्पूर्णानगर-खीरी। इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे तराई क्षेत्र संपूर्णानगर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी खजुरिया के शिव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। 
जहां पर क्षेत्रवासियों के साथ ही पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के सैकड़ों  नागरिकों ने  पहुँचकर भगवान शिव की पूजा आराधना करने के साथ ही मेले का आनंद लिया। इधर संपूर्णानगर कस्बे के दुर्गा मन्दिर पर ठण्डाई की व्यवस्था कस्बे के व्यापारियों ने की। रानीनगर कालोनी के मजरा मिलनबजार के धार्मिक स्थल पर ग्रामवासियों द्वारा शुक्रवार को पूजा पाठ तथा महाशिवरात्रि की शाम को भण्डारे का आयोजन कराया गया। वहीं क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर में नवनिर्मित शिव मन्दिर में शुक्रवार को मूर्ति स्थापना तथा महाशिवरात्रि पर की संध्या को भण्डारा कराया गया। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गाँवों , कस्बों में शिवरात्रि पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला एवं  शिव मन्दिरों पर शिवभक्तों शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अपने परिवार, गाँव, शहर, राज्य देश की खुशियाली , अमन चैन एवं समृद्धि की कामना की । क्षेत्र की कुंवारी कन्याओं ने शिव मंदिरों में शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अपने लिए सुंदर एवं योग्य वर माँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments