संवाददाता - गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर
सम्पूर्णानगर-खीरी। सम्पूर्णानगर कस्बे के दुर्गा मन्दिर पर शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान बाहर से आए चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुँचने वाले स्थानीय लोगों की निःशुल्क जांच की गई तथा दवाएँ भी निःशुल्क वितरित की गईं । संघ सेवा संचालक खण्ड पलिया डॉ0 हरजीत सिंह जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान करीब 200 से ज्यादा मरीजों को चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच कर दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने ( जुनेजा) ने बताया यह शिविर गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तत्वावधान में पलिया इकाई द्वारा आयोजित की गई। शाहजहांपुर से आए डॉ देवल की टीम में डॉ0 हर्षित, डॉ अभिषेक, डॉ आकर्ष पलिया सीएचसी से अंशिका और प्रिया तथा करिश्मा कनॉजिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रानीनगर कालोनी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments