Breaking

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

डीएम-एसपी ने ढखेरवा में अतिक्रमण अभियान का देखा सूरत ए हाल, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 20 फरवरी। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील धौराहरा से जिला मुख्यालय वापस आते समय जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ ढखेरवा में तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान की पड़ताल की।

डीएम-एसपी ने ढखेरवा में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण अभियान की प्रगति जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटा है, भविष्य में उन स्थलो पर पुन अतिक्रमण ना हो, इसका निरंतर अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मार्गो से अतिक्रमण हटवाकर आवागमन के लिए सुगम यातायात मुहैया कराया जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियो ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments