Breaking

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर खीरी डीएम - एसपी ने सुनी फरियाद

● डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

● शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम

लखीमपुर खीरी 20 फरवरी : आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील धौराहरा के तहसील सभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। बताते चलें कि शनिवार को महाशिवरात्रि एवम रविवार को अवकाश होने के चलते सोमवार को खीरी की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ।

इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा  ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की, गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाय। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। 

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 44 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 16, पुलिस 17, विकास 05, नगरीय निकाय एवं खाद्य एवं रसद विभाग 02-02,  विद्युत व प्रोबेशन की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। 

संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, एसओसी ओपी अंजोर, डीसीओ वेद प्रकाश, डीएसओ अंजनी सिंह, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार भीम चंद्र सहित जिला, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments