जेसीआई लखीमपुर खीरी एवं युवा भारती लखीमपुर के द्वारा दिनांक 18 फ़रवरी 2023 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मारवाड़ी मंदिर, लखीमपुर में फल व फूलों का श्रृंगार करवाया तथा भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की बारात के स्वागत में भव्य हलवा प्रसाद का वितरण बारातियों के लिए के लिए किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता,योगेश जोशी,अर्जित अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,ह्रितिक साहू,अर्पित साहू, राहुल माथुर, अमित अग्रवाल, अर्चित महेन्द्र,कुमार उत्कर्ष,सचिन अग्रवाल,अनिमेष गुप्ता,कुशाग्र अग्रवाल,रचना अग्रवाल,नैना मेहरोत्रा,संगीता माथुर,जेजे हर्षित जोशी,राधिका जोशी,अध्विक माथुर,अहाना श्रीवास्तव,आव्युक्त श्रीवास्तव,दर्श अग्रवाल,अथर्व अग्रवाल,वृद्धि गुप्ता, सेवा भारती के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, भगवती प्रसाद अग्रवाल, आलोक सहगल,रवि कश्यप,महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष नेहा पुरी,कोपल बुधराजा, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष देवेश गुप्ता ,शिवांगी गुप्ता व हजारों शिव् भक्तों की उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments