प्रदेश संयुक्त मंत्री वा जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटेवा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता है। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने बताया कि देश के लिए जान देने वाले अर्ध सैनिक बलों की भी पुरानी पेंशन सरकार ने खत्म कर उनके परिवार का भविष्य अंधकार में बना दिया है।अटेवा उनकी पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करता रहेगा।सभा को जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा पटेवा केवल एक ही मांग पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहा है और इसके लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया दिल्ली हाईकोर्ट ने अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली का आदेश कर दिया है। सरकार को उस आदेश का पालन करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। सभा को सिंचाई संघ के जिला मंत्री सुरेंद्र मौर्य एवं सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अटेवा के साथ हैं और पेंशन बहाल होने तक संघर्ष करेंगे।
इस अवसर पर संतोष वर्मा, मनोज वर्मा, सुरेंद्र मौर्य, ओम प्रकाश, नीलम राज, बलवीर सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, प्रमोद वर्मा,राजेश कुमार, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, अवधेश प्रताप सिंह, फरमान अली रामानुज वर्मा, कमलेश यादव सीताराम मौर्य, वीरेंद्र सिंह पटेल, पंकज वर्मा, मनोज वर्मा, जावेद अख्तर, रश्मि शर्मा, प्रफुल्ल भारती, अंजनी वर्मा, तीरथ मणि त्रिपाठी, राम सजीवन विश्वकर्मा, कैलाश शंकर, प्रिया वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, नगेंद्र वर्मा, आशु, माधव चतुर्वेदी, रिपुंजय सिंह पटेल, अनिल शुक्ला, अजय सिंह आदि सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments