Breaking

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

ब्लाक फूलबेहड़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 16 फरवरी को

लखीमपुर खीरी 14 फरवरी। जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कॅरियर सेन्टर राजापुर लखीमपुर-खीरी द्वारा शासन के निर्देशानुसार 16 फरवरी को ब्लॉक फूलबेहड़ परिसर लखीमपुर खीरी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियों प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर उपलब्ध है, आप सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मेला आई0डी0 7238 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अतः रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियॉ, बॉयोडाटा, एक आई०डी० एवं दो फोटो के साथ विकास खण्ड फूलबेहड़ परिसर में प्रातः 10:30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments