◆ संवाददाता - गोविन्द कुमार संपूर्णानगर
सम्पूर्णानगर-खीरी। पलिया विधायक रोमी साहनी ने अगजनी की खबर सुनने के बाद विधानसभा सत्र बीच में छोड़कर शुक्रवार शाम की को संपूर्णानगर पहुँचे जहाँ उन्होंने 2 दिन पूर्व कस्बे की चीनी मिल चौराहे पर आगजनी की घटना से हुए भारी नुकसान को देखते हुए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया तथा कुछ पीड़ित व्यापारियों से बात कर उनको ढांढस बढ़ाया। विधायक साहनी ने अग्निपीड़ितों की सहायता के रूप में एक लाख रुपये नगद अपनी तरफ से व्यापार मण्डल मिश्रा गुट के अध्यक्ष इंद्रजीत सूरी को सौंपा ।
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से व क्षेत्र के व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करा कर एक बार फिर से पीड़ित समस्त व्यापारियों को दोबारा खड़ा कराएंगे और शासन प्रशासन से जितनी भी मदद हो सकेगी वह कराने का प्रयास करेंगे। मैं पीड़ित व्यापारियों की दुःख की इस घड़ी में उनके साथ हूँ। ज्ञात हो कस्बे में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसमें कस्बे की एक दर्जन दुकानें जलने से व्यापारियों बहुत नुकसान उठाना पड़ा कई व्यापारियों के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई। पीड़ित व्यापारियों की मदद के लिए कस्बे के व्यापार मण्डलों एवं सामाजिक संस्थाओं आदि ने हाथ बढाते हुए लगभग ढाई से तीन लाख रुपये इकट्ठा किया किया है। आगामी होली के त्योहार को देखते हुए उनका सहयोग नितांत आवश्यक है। इस प्रयास में व्यापार मण्डलों, सामाजिक संस्थाओं एवं क्षेत्रीय विधायक का यह प्रयास सराहनीय है। शुक्रवार को विधायक रोमी के सम्पूर्णानगर आगमन के दौरान ऋषिकेश सिंह, मनोज गुप्ता, मन्टू गुप्ता, राजेश भास्कर, अजय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments