Breaking

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

अगजनी के शिकार व्यापारियों की मदद को व्यापार मण्डल ने बढाया हाथ

● कस्बे का जनसेवा संगठन, युवा संघर्ष समिति तथा अन्य ने भी मदद को बढ़ाया हाथ 

         संवाददाता- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर।

सम्पूर्णानगर - खीरी। कस्बे में मंगलवार की रात्रि को हुई अगजनी के शिकार व्यापारियों की मदद को कस्बे के दोनों व्यापार मण्डल कंछल गुट एवं मिश्रा गुट तथा विभिन्न संस्थाओं आदि ने  स्वेच्छा से मदद को हाथ बढ़ाया है।  बुद्धवार की शाम को कस्बे के व्यापारियों ने बैठक की बैठक के दौरान व्यापारियों ने निर्णय लिया कि अगजनी में अपना सबकुछ गंवाने वाले व्यापारियों की मदद की जाए। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार ब्रहस्पतिवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहयोग राशि एकत्रित करने लगे। सहयोग राशि देने में कस्बे का जनसेवा संगठन, युवा संघर्ष समिति तथा कस्बे के आसपास निवास करने वाले अन्य सक्षम लोगों ने सहायता राशि दिया। आपको बता दें इस अगजनी के शिकार लोगों की मदद को क्षेत्र के अन्य व्यापार मण्डल के अन्य व्यापारी भी आगे  आये, जिसमें सुमेरनगर के दवा व्यवसायी दिनेश मौर्य तथा विपिन ने करीब तीन हजार रुपये सहयोग के तौर पर सम्पूर्णानगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा सहयोग राशि के लिए उपलब्ध कराए गए अकाउंट में भेजा । सहयोग राशि एकत्रित करने का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी था। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों इंद्रजीत सूरी, इस्तियाक खान, हरजीत सिंह जुनेजा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि सहयोग राशि एकत्रित होने के उपरांत अगजनी से पीड़ित व्यापारियों में वितरित की जाएगी। इंद्रजीत सूरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मिश्रा गुट ने  सहयोग राशि ढाई लाख रुपये से अधिक एकत्रित होने की जानकारी दी है । कंछल गुट द्वारा एकत्रित की जा रही सहयोग राशि के सम्बंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments