● निरंतर आठवें दिन "सर्दी से राहत प्यारी चाय के साथ" कार्यक्रम में सिनेमा चौराहा हरदोई पर किया गया चाय एवम् मिनी समोसा का वितरण :
हरदोई, आज 2 फरवरी 2023 को गौरव जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में सर्दी से राहत प्यारी चाय के साथ कार्यक्रम में आज आठवें दिन, सुबह सिनेमा चौराहा हरदोई पर कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंदों को चाय एवम् मिनीसमोसा का वितरण किया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इं ० गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि “सर्दी से राहत प्यारी चाय के साथ” कार्यक्रम संस्थान के पदाधिकारियों , सदस्यों , समाजसेवकों के सहयोग से 26 जनवरी 2023 से निरंतर चलाया जा रहा है । संस्थान अब तक पुलिस लाइन तिराहा, जिंदपीर चौराहा , बिलग्राम चुंगी, बावन चुंगी, मौनीबाबा मंदिर , बड़ा चौराहा , नुमाइश चौराहा पर चाय बिस्किट, ब्रेड एवं मिनीसमोसा का वितरण कर चुका है ।
संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार आलोक गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को संस्थान अनवरत 15 दिनों तक चलायेगा और इसका समापन 9 फरवरी 2023 को किया जायेगा।
संस्थान के युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने नये सदस्यों- अंकित सिंह शोमवंशी , राममोहन श्रीवास्तव, यतीश कुमार सक्सेना,अनादी अस्थाना का संस्थान में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
युवा जिला सचिव संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कल सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक चौकी चौराहा, रेलवे गंज हरदोई पर चाय बिस्किट एवं मिनीसमोसा का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंजलता श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव इं० गौरव श्रीवास्तव ,वरिष्ठ सलाहकार आलोक गुप्ता , सलाहकार सोमनाथ गुप्ता ,युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह , युवा जिला सचिव संदीप कुमार गुप्ता , जिला युवा उपाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता , सक्रिय सदस्य विकास श्रीवास्तव ,मंगली पुरवा युवा सचिव हर्षित श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , सरोज पांडेय, अम्बरीश सिंह ,रेशू जायसवाल, मुन्ना सिंह, राष्ट्रीय निशानेबाज़ यश प्रताप, शुभम् सिंह चंदेल, अंकित सिंह शोमवंशी , राममोहन श्रीवास्तव, यतीश कुमार सक्सेना,अनादी अस्थाना आदि लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments