Breaking

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

प्रारंभिक उपचार के लिए नगरीय क्षेत्र में दिन में हुई व्यवस्था, रात्रिकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी एम्बुलेंस

लखीमपुर खीरी। प्रारंभिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में संचालित इमरजेंसी के स्थानांतरित किये जाने के बाद इमरजेंसी मरीजों को उपचार हेतु अन्य सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है। जिनमें नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 9 से 5 तक सेवाएं दी जाएंगी। वहीं रात्रि में आने वाले इमरजेंसी मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश के क्रम में जिला पुरुष चिकित्सालय के पुराने भवन में संचालित इमरजेंसी के विस्थापन के बाद से शहर के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए नगरीय स्वास्थ्य केंद्र गोट्टैया बाग, निर्मल नगर और नौरंगाबाद में मरीजों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सेवाएं दी जाएंगी। वहीं रात्रि कालीन इमरजेंसी के लिए एक एंबुलेंस शाम 4 बजे से सुबह 10 बजे तक पुरानी इमरजेंसी के सामने खड़ी रहेगी जो इमरजेंसी में मरीजों को जिला पुरुष चिकित्सालय तक ले जाएगी। यह सेवा 8 फरवरी तक जारी रहेगी। जिसके बाद मरीजों और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एंबुलेंस सेवा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में मरीज व उनके तीमारदार 108 व 102 के नोडल डॉ धनीराम भार्गव से संपर्क कर सकते हैं। वहीं पुरानी इमरजेंसी भवन में संचालित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर पर इमरजेंसी प्राथमिक दवाओं की उपलब्धता रहेगी, जहां पर मरीजों को रात्रि में भी प्राथमिक दवाओं का लाभ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments