Breaking

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

सड़क सुरक्षा माह : रोड सेफ्टी के लिए हुई हेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी 03 फरवरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से खीरी मे ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा। 
सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस हाल में रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से स्वास्थ अवेयरनेस वर्कशाप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न वाहन यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों, चालकों, कार्यालय में आये आवेदकगणों, कार्यालय कार्मिक द्वारा प्रतिभाग किया। रेड क्रास सोसाइटी की आरती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने First aid Health के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। अवगत कराया कि जब किसी व्यक्ति के गले में अचानक कुछ फस जाये एवं उसे साॅस लेने में दिक्कत हो रही हो तो उसकी किस प्रकार मदद करनी चाहिए। साथ ही तमाम अन्य स्वास्थ्य सुरक्षाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।
एआरटीओ (प्रशासन) आलोक सिंह ने कहा कि जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करें, वाहन को रोड़ पर चलाते समय वाहन को धीमी गति, नियंत्रित चलाये अन्यथा सड़क दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। 
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके। 
कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, टीएसआई जेपी यादव, सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) पंकज तथा यूनियन से आये हुए लगभग 100 से अधिक लोगो तथा कार्यालय कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया।

एआरटीओ ने सड़कों पर चलाया प्रवर्तन अभियान, की कार्यवाही
शुक्रवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने यातायात उपनिरीक्षक जेपी यादव के साथ लखीमपुर-गोला मार्ग एवं लखीमपुर-बहराइच मार्ग पर ओवरलोड, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों को चेक किया, जिसमें नियम विरूद्ध संचालन/ओवर लोड़ में 03 वाहनों का चालान किया। 
एआरटीओ ने क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहनों का चालान करते हुए आगे के लिए सचेत किया। यात्रियों को भी उनकी जीवन की कीमत समझाई। सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 25 वाहनों का चालान किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा लोगो को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments