Breaking

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

बाकेगंज ( खीरी) / सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति, जिला अस्पताल रेफर

बांकेगंज खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी के संसारपुर तिराहे पर तेज गति से आ रही एक्स यू वी ने छेदालाल पुर के साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस द्वारा उसे बांकेगंज सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
    छेदालालपुर निवासी गुरचरण लाल पुत्र हेमराज पिछले कई वर्षों से अमीन नगर में रह रहे हैं। शुक्रवार को सुबह अपनी माता से मिलने के लिए वे छेदालाल पुर गांव गए हुए थे। वहां से वापसी के दौरान अपनी साइकिल से सड़क के किनारे-किनारे आ रहे थे।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संसारपुर चौराहे के पास पीछे से तीव्र गति से आ रही एक्स यू वी कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि साइकिल सवार दस मीटर दूर जा गिरा। साइकिल भी टूट गई। कार सवार ने दुर्घटना होते देख गाड़ी की गति और तीव्र कर दी। लोग दुर्घटना स्थल पर एकत्र हो गए किसी ने एंबुलेंस को फोन किया। कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से कार सवार का पीछा किया। लगभग 500 मीटर दूर जाकर गाड़ी एक महिला को बिठाने के लिए रुकी इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी के आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बातचीत करना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला को बिठाकर कार सवार ने पुनः कार स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी। पीछा करते हुए पहुंचा व्यक्ति अगर तेजी से पीछे न हटता तो शायद एक और दुर्घटना हो जाती। इसी बीच नहर के पास स्थित बैरियर पर भी कुछ लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की परंतु कार तीव्र गति से निकलती चली गयी। कार का फोटो भी खींच लिया गया और उसे पुलिस को दिखाया गया। 
     दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस के पहुंचने पर घायल गुरचरण को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए उन्हें रेफर कर दिया। पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया और उसके बाद सीएचसी पहुंचकर परिजनों के बयान लिए। दुर्घटना में उनका बाया पैर फ्रैक्चर हो गया है और सिर में भी काफी चोटें आई हैं। अपनी बीमारी भूल कर बेटे को देखने सीएचसी पहुंची गुरचरण लाल की मां ने बताया कि मैं बीमार थी मुझे ही देखने बेटा घर पर आया था और वहाँ से वापस जा रहा था।
   गुरचरण लाल एक लेखक भी हैं। वे कई पुस्तकें लिख चुके हैं। राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके तीन बेटे हैं। बड़े बेटे की मौत पहले ही हो चुकी है। दो बेटे नोएडा की एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करते हैं। 
   चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि गाड़ी पंजाब की है और उसकी तलाश की जा रही है।
◆ धर्मवीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments