Breaking

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

आबकारी महकमे ने जिले भर में चलाया प्रवर्तन अभियान, कसा शिकंजा, 13 अभियोग दर्ज

लखीमपुर खीरी 03 फरवरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।
शुक्रवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम रुद्रपुर खुर्द, मझरा थाना खीरी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर प्लास्टिक के थैली में भरी लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र ने मय स्टाफ ग्राम पालचक, बुगियापुर थाना मोहम्मदी, ग्राम सहजना थाना उचौलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों एवं खेतों के किनारे से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठियों को नष्ट करते हुए 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मझरा पूरब थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश में जंगल किनारे से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक पीके मिश्र के साथ मय स्टाफ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पटवारा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम नरसिंहपुर थाना धौरहरा में दबिश दी। 
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शुक्रवार को दैनिक परिवर्तन अभियान के दौरान जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 13 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 250 लीटर अवैध शराब और 2900 किग्रा लहन बरामद की। उन्होंने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments