Breaking

बुधवार, 18 जनवरी 2023

माघ मेले में त्रिवेणी की धारा में श्रंगी ऋषि के शिविर में प्रवाहित हुई नन्ही सुर साधिका राखी की सुर धारा

यूपी के प्रयागराज में संगम किनारे लगे आस्था और अध्यात्म के आयोजन माघ मेले भक्ति , ज्ञान  और कर्म की त्रिवेणी प्रवाहित होती रही है | त्रिवेणी की इस धारा में महावीर मार्ग स्थित स्वामी श्रंगी ऋषि के शिविर में सुर संगीत और भाव का अद्भुत संगम हो रहा है | शिविर में मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आई 11 वर्षीय सुर साधिका राखी दिवेदी ने अपनी भाव विभोर कर देने वाली भजनों की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया | उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित कला उत्सव में शास्त्री एकल गायन में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली नन्ही सुर साम्राज्ञी राखी ने अपने गुरु स्वामी श्रंगी ऋषि के शिविर में आयोजित भजन संध्या में अपनी सधी हुई आवाज का जादू बिखेरा | जिस उम्र में लड़कियां गुड़ियों से खेलती हैं उम्र के उस दौर में राखी शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को आत्मसात कर गीत भजन और गायन की ऐसी प्रस्तुतियां दे रही है जिसे जल्दी यकीन कर पाना मुश्किल लगता है | आप भी सुनिए इस बाल सुर साधिका की भक्ति भाव से पूर्ण भजनों की इस भाव विभोर करने वाली आवाज को ..|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments