प्रयागराज।नवाबगंज में कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर को भांजे समेत गोली से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भांजे आलोक प्रकाश का आरोप है कि तिलकोत्सव में जाने के दौरान यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्लापुर के पूरा दलेल बचऊ निवासी आलोक प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश सोनकर सांसद विनोद सोनकर के भांजे हैं। वह एचडीएफसी लाइफ में कार्यरत हैं।
उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि पिछले साल 27 नवंबर को उनकी कंपनी के ही पवन कुमार दुबे के नवाबगंज स्थित पैतृक आवास में तिलकोत्सव आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए वह भी गए थे। आरोप है कि वहां उदय प्रताप सिंह ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें गालियां दीं। इसके बाद धमकाते हुए कहा कि तुम्हें पांच राउंड व तुम्हारे मामा सांसद विनोद सोनकर को आठ राउंड गोली उतार दूंगा।यह भी कहा कि सारी नेतागिरी भी उतार दूंगा। आरोप यह भी है कि घटना के वक्त आरोपी नशे में था। आलोक ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी एक हेल्थ केयर कंपनी में क्लस्टर हेड के पद पर कार्यरत है। काम का स्वभाव एक होने के कारण वह उससे ईष्या, प्रतिद्वंदिता रखता है। सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव चिराग जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments