Breaking

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

संगठनात्मक स्वरूप लेगी तक्षशिला परियोजना, फायर कैंप संपन्न

लखीमपुर। दिनांक 16 जनवरी को तक्षशिला गुरुकुल लखीमपुर में गुरुकुल के सहयोगियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में तक्षशिला परियोजना को गति प्रदान करने एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस संबंध में पहला निर्णय यह लिया गया कि हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही इस तक्षशिला परियोजना को एक संगठनात्मक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह तक्षशिला परियोजना, पूर्ववर्ती सामाजिक, क्षेत्रीय, भाषाई, एवं राजनीतिक संगठनों की कार्यशैली से एकदम इतर, केवल और केवल 'शिक्षा' पर ही कार्य करेगी। 
चूंकि इस तक्षशिला परियोजना का लक्ष्य प्रत्येक भारतीय के हितों के साथ समाहित है। अतः इस बैठक में दूसरा निर्णय यह लिया गया कि भारतीय हितों के लिए कार्य करने वाले किसी भी समूह, संगठन अथवा दल के सदस्य इस शैक्षणिक परियोजना के प्रहरी बन सकते हैं। उपरोक्त क्रम में तक्षशिला परियोजना को संगठनात्मक रूप देने के लिए मुजफ्फरपुर बिहार से आए हुए राष्ट्रीय संयोजक मनीष वर्मा ने एड० राहुल तिवारी सनातन को तक्षशिला परियोजना का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इसके साथ ही एडवोकेट राहुल तिवारी सनातन को पालक (जनपद लखीमपुर खीरी) का अतिरिक्त दायित्व भी प्रदान किया गया।
अध्यक्ष मनोनीत होने के पश्चात एड० राहुल तिवारी सनातन ने घोषणा की कि शीघ्र ही भारत के सभी प्रदेशों और ज़िलों में तक्षशिला परियोजना की इकाईयां घोषित की जाएंगी। इसके साथ ही नवीन सत्र के लिए पूरे देश से 'बालक और पालक' तलाश कर गुरुकुल से जोड़े जाएंगे। उक्त बैठक के बाद गुरुकुल में कैम्प फायर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और गुरुकुल गान गाकर किया गया। 
कार्यक्रम में मनीष वर्मा, एड० राहुल तिवारी सनातन, कृष्णा तिवारी, आचार्य भानु, आचार्य नितेश, सचिन बाल्मीकि, सचिन श्रीवास्तव, मनीष सिंह चौहान, प्रतीक बरनवाल, सौरभ मिश्रा, विवेक पांडे, विनोद शुक्ला, विक्की सनातन, मनजीत कश्यप, विवेक बाजपेई, बॉबी पांडे, कुलदीप शुक्ला, आलोक सिंह चौहान, अंकित मेहरोत्रा, गौरव शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, मोहन धवन, राकेश सिंह, विनय भल्ला, दिवाकर सिंह, गौरव पांडे, प्रधान मंजीत कश्यप, विष्णु वर्मा एवं राजेश वर्मा आदि सहयोगीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात तक्षशिला परियोजना के कुलपति आचार्य श्रीवृत्त ने सभी आगंतुकगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा के विसर्जन की घोषणा की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments