Breaking

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ४४

     लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट,  अंक ४४

        दैनिक जनजागरण न्यूज: 
● पत्रकार वार्ता : पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की गई, प्रेस वार्ता में पुलिस की प्राथमिकता के बारे में बताया गया। जिसमें पुलिस फीडबैक सिस्टम में सुधार किया जायेगा, महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लिया जाएगा व पुलिस ऑफिस में एक रजिस्टर बनाया जायगा जिसमें फरियादियों की फरियाद को सुना जायेगा व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा व ,पीआरवी के रेस्पोनंस टाइम में सुधार किया जाएगा,व्यापारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा
           ◆ गिरफ्तार
● थाना पलिया पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मो0 यूनुस को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
● थाना गोला पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

                ◆ प्रेस कांफ्रेंस :
● पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी की सपा में वापसी पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें -
👉🏻 अपना घर आखिर अपना ही होता है
👉🏻 कम्युनिकेशन गैप के कारण पार्टी छोड़नी पड़ी थी
👉🏻 गन्ना भुगतान की मांग को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी सपा

                ◆ धरना/ ज्ञापन कल
● विभाग द्वारा नई पेंशन योजना स्कीम (NPS) को शिक्षकों पर जबरदस्ती लागू किया जा रहा है। । इसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ,  लखीमपुर खीरी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन कार्यक्रम तय किया गया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को अपराह्न 03.00 बजे बी.एस.ए. ऑफिस परिसर, लखीमपुर में जनपद के  शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन  कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और एनपीएस का  विरोध एवम पुरानी पेंशन  बहाली की मांग करेंगे।

● खीरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर (18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य) विविध गतिविधिया होगी। भारत सरकार से प्रस्तावित गतिविधि आयोजित किये जाने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित विभागों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए।

● शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह  23 जनवरी को आयोजित होगा। उक्त जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
● सड़क सुरक्षा माह' अभियान कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार सुबह सड़क सुरक्षा, जनजागरूकता के लिए विभिन्न परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की महिला शिक्षिकाओं ने दोपहिया रैली निकाली। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर दोपहिया रैली को रवाना किया।

 दैनिक जनजागरण न्यूज: ● गत दिवस सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव से लखीमपुर समाजसेवी एवं सपा नेता मोहन बाजपेयी ने शिष्टाचार भेंट की।

एक्शन में सीएमओ : सीएचसी मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में बच्चों की मृत्यु की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार 3 दिन से अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं टीम द्वारा टीकाकरण के साथ ही जांच भी की जा रही हैं। पिछले 3 दिनों में 950 घरों का सर्वे किया गया है। इस दौरान बुखार के 21 बच्चे मिले हैं। 532 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई गई है और 130 बच्चों को टीका लगाया गया है। 231 सैंपल लिए गए हैं, जो सभी नेगेटिव हैं।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि बच्चों की मृत्यु की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीमें मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में लगातार काम कर रही हैं। इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। 16 जनवरी को उन्होंने एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुमार गुप्ता के साथ मोहल्ले का भ्रमण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments