● नई पेंशन योजना नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन न रोका जाए: विनोद मिश्रा
नई पेंशन योजना को शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपे जाने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, लखीमपुर खीरी के आह्वान पर आज बीएसए कार्यालय में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि नई पेंशन योजना स्वैच्छिक है इसे शिक्षकों पर थोपा नहीं जाना चाहिए। पांच राज्यों में OPS बहाली हो चुकी है। अपने राज्य में भी नई पेंशन योजना के लिए किसी को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।
अटेवा के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि आज बड़े बड़े न्यूज़ चैनलों पर पेंशन बहाली के लिए डिबेट हो रही है। जिससे सरकार को ops पर गंभीरता से सोचने पर विवश कर दिया है।
शिक्षक संघ के जिला महामंत्री संतोष भार्गव ने कहा कि OPS से सरकार और कर्मचारी दोनों को फायदा है। नई पेंशन योजना स्वीकार नहीं करने वालों का वेतन रोका न जाए और नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए।
धरने के उपरांत जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से मांग की गई है कि नई पेंशन योजना के नाम पर किसी भी कर्मचारी का वेतन रोका न जाए।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर कनौजिया, ब्रजकिशोर, दीपक कुमार सक्सेना, सुषमा गुप्ता, रंजना शर्मा, सुधा मिश्रा, जिला मंत्री राम प्रकाश त्रिवेदी, जिला संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार वर्मा, अबरार अहमद, शिव गोविंद गुप्ता, रामनरेश, प्रतिभा वर्मा, राजकुमार, देवेश कुमार मिश्र, मनोज कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, ऋषिकेश जयसवाल, हरबंस लाल, आदित्य गुप्ता, उमेश चौरसिया, ओम प्रकाश, अवधेश रस्तोगी, अवधेश त्रिवेदी, उमाशंकर,सियाराम, डॉ. संजय गौतम, त्रिनयन राजपूत, युवराज शर्मा, नरेंद्र वर्मा, जमाल अहमद, पल्लवी मिश्रा, समेत सभी जिला पदाधिकारी, सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री एवम हजारों शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments