● बालिकाओं का घटता हुआ लिंगानुपात चिंता का विषय :
लखीमपुर खीरी। घटते हुए लिंगानुपात को रोकने और जन जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस गतिविधियों के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन पीसीपीएनडीटी योजना के अंतर्गत किया गया। हस्ताक्षर अभियान में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार व समस्त एसीएमओ और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. बीसी पंत ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है यह अभियान लिंग परीक्षण को रोकने के साथ-साथ घट रहे लिंगानुपात को रोकने और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वर्तमान समय में एचआईएमएस के अनुसार 1000 बालकों पर 932 बालिकाएं हैं जो कि काफी कम है। जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी तक अभियान चलाकर अलग-अलग गतिविधियां कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक किया और बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को रोकने बालिकाओं के कौशल विकास और उनके स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के बारे में बताया। जिससे गिरते हुए लिंगानुपात को रोका जा सके और पीसीपीएनडीटी एक्ट को और प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु मुखबिर योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments