प्रतापगढ़। नगर पंचायत लालगंज मे हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ में तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं का समागम दिखा। कथाव्यास श्रीधाम वृंदावन से पधारीं देवी रश्मि किशोरी जी ने कहा कि जीवन मे कल्याण के लिए भगवान की कथा ही सबसे सुगम और सरल हुआ करती है। उन्होने कहा कि भगवान की कथा को सुनकर उसे जीवन मे अपनाने वाले प्राणी को कभी भी संकट का सामना नही करना पड़ता। देवी रश्मि किशोरी जी ने कहा कि श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ का तत्व दर्शन जीव के कल्याण के साथ सच्चाई के मार्ग तथा अधर्म से संघर्ष मे ही निहित है। उन्होने श्रद्धालुओं को भागवत कथा के महात्म्य के संदर्भ में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन के सुचितापूर्ण वैभव को बनाए रखते हुए लोकमंगल का भी इसी कथा मे मार्ग सुझाया है। कथा को सुनने के लिए इधर सोमवार की देर शाम क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना भी मण्डप मे पहुंची। यहां उन्होने क्षेत्रीय लोगों की ओर से कथाव्यास देवी रश्मि किशोरी जी का सारस्वत सम्मान किया। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र मे कल्याणकारी मिशन के लिए कथाव्यास ने विधायक मोना को मंगलाशीष सौपे। कथा की संयोजिका मालती देवी एवं अनिल कुमार ने कथाव्यास का श्रीअभिषेक किया। इस मौके पर राजेश मोदनवाल, रीता देवी, अधिवक्ता शुभम, संतोष द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, निधि मोदनवाल, राज मोदनवाल, नेहा, स्नेहा, शिव देवी, रामसेवक, बब्लू, प्रमोद, दिलीप, विनोद, राधेश्याम, उदयशंकर दुबे, सुनील तिवारी, पं. श्रीकृष्ण तिवारी व नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
बुधवार, 18 जनवरी 2023
भगवान की कथा जीवन के कल्याण का है सुगम मार्ग-देवी रश्मि किशोरी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments