Breaking

बुधवार, 18 जनवरी 2023

ग्रेटर नोएडा / 25,000/- के ईनामिया अभियुक्त से हुयी पुलिस मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख पुलिस द्वारा एसकेएस वर्ल्ड स्कूल के सामने चैकिंग के दौरान एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट की) जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त दोनों व्यक्ति वापस मुड़कर भागने लगे जिसपर पीछा करने पर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचों से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किया गया जिससे एक बदमाश अभियुक्त राजू पुत्र लल्लन नि0 ग्राम नंगला पंखियान उर्फ नंगला मस्जिद थाना मिर्जापुर जनपद शहाजहाँपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, व 1100 डॉलर व एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट के बरामद की गई है। उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त 25,000/- रुपये का इनामी अभियुक्त है व अभि0 उपरोक्त थाना बीटा 2 से मु0अ0सं0 511/2022 धारा 395/412/34/120बी भादवि मे विगत 5 माह से वांछित चल रहा है । जिसका दूसरा साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments