Breaking

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

गौतम बुद्ध नगर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मिला किसान एकता संघ का प्रतिनिधि मंडल

नोएडा । बुद्धवार दिनांक 7 दिसम्बर को किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त  लक्ष्मी सिंह से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की लक्ष्मी सिंह को गौतम बुध नगर की पहली महिला पुलिस आयुक्त बनने पर उनको गुलदस्ता भेट  कर शुभकामनाओं सहित बधाई दी।
वही कमिश्नर ने भी किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाई गई सभी जायज मांगों का शासन स्तर पर समाधान कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना, राष्ट्रीय सचिव श्रीकृष्ण बैसला, प्रदेश अध्यक्ष  शौकत अली चेची, एनसीआरए अध्यक्ष वीरेंद्र मुखिया, प्रदेश सचिव धर्मपाल प्रधान जिला अध्यक्ष अरविंद, सेक्रेटरी ,जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष कमल यादव सहित आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments