Breaking

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

प्रयागराज में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 3.50 लाख रुपए की लूट

प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के साधुकुटी चौराहे के पास मंगलवार सुबह नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 3.50 लाख लूट लिए। पीड़ित पैसों को बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था। जानकारी के अनुसार अजीत पांडेय फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आज फाइनेंस कंपनी से करछना बाजार स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से पल्सर सवार नकाबपोश बदमाश उनके पास से बैग छिन कर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित समेत पुलिस स्टेशन इनचार्ज ने मौका मुआयना किया। फिलहाल बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के मदद से बदमाशों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश की जा रही रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments