प्रयागराज बॉयज हाई स्कूल एंड कॉलेज में फीस के नाम पर वसूली का आरोप लगा एक अभिभावक अपने बेटे के साथ सोमवार सुबह को आमरण अनशन पर बैठ गए। स्कूल खुलने के समय दोनो ही आ गए और अंदर जाने के बजाए। पिता-पुत्र दीवार के पास दरी और चादर बिछा कर अपना विरोध जताने लगे। वहीं विद्यालय का कहना है की अभिभावकों की माली हालत देखते हुए बच्चे को एक लाख रुपए तक की फीस बकाया होने तक पढ़ाया। जब फीस जमा करने को कहा गया तो दोनो प्रश्न पर नाजायज दवाब डालने के लिए प्रदर्शन पर बैठ गए गए हैं।
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
फीस के मुद्दे पर पिता पुत्र बीएचएस के बाहर अनशन पर बैठे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments