Breaking

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

खंसार हत्याकांड का आरोपी फरार, बेटी का विवाह गांव तथा ननिहाल वालों ने रचाया।

फूलपुर। खंसार गांव में पत्नी संगीता की हत्या का आरोपी रामबहादुर कुछ दिन गांव के आसपास मंडराता रहा। परंतु पुलिस ने जब चाहुओर जाल बिछाया तो आरोपी परदेश रवाना हो गया। जिसकी लोकेशन बार-बार मिल रही थी। इस बीच बड़ी बेटी मनीषा का विवाह मई में था। परंतु बेटी के मामा रामजस प्रधान भीती प्रतापगढ़ तथा रामचंद्र अशोक कुमार संजय बबलू आदि ने सगे संबंधियों एवं गांव के नागरिकों ने सहयोग से आनन फानन सोमवार को दिन में ही ताबड़तोड़ दादूपुर मोतिहां थाना उतराव में रिश्ता तय करके वैवाहिक रिश्ता अदा कर डाला । डर इस बात का था कि आरोपी राम बहादुर अब या तो फरार रहेगा या पुलिस कस्टडी में आने के बाद जेल जाएगा। लिहाजा बेटी के विवाह में विलंब ना हो इसलिए ताबड़तोड़ विवाह रचा दिया। जिसमें गांव तथा रिश्तेदार व पड़ोस के लोग खुशी-खुशी आशीर्वाद हेतु शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments