फूलपुर। खंसार गांव में पत्नी संगीता की हत्या का आरोपी रामबहादुर कुछ दिन गांव के आसपास मंडराता रहा। परंतु पुलिस ने जब चाहुओर जाल बिछाया तो आरोपी परदेश रवाना हो गया। जिसकी लोकेशन बार-बार मिल रही थी। इस बीच बड़ी बेटी मनीषा का विवाह मई में था। परंतु बेटी के मामा रामजस प्रधान भीती प्रतापगढ़ तथा रामचंद्र अशोक कुमार संजय बबलू आदि ने सगे संबंधियों एवं गांव के नागरिकों ने सहयोग से आनन फानन सोमवार को दिन में ही ताबड़तोड़ दादूपुर मोतिहां थाना उतराव में रिश्ता तय करके वैवाहिक रिश्ता अदा कर डाला । डर इस बात का था कि आरोपी राम बहादुर अब या तो फरार रहेगा या पुलिस कस्टडी में आने के बाद जेल जाएगा। लिहाजा बेटी के विवाह में विलंब ना हो इसलिए ताबड़तोड़ विवाह रचा दिया। जिसमें गांव तथा रिश्तेदार व पड़ोस के लोग खुशी-खुशी आशीर्वाद हेतु शामिल रहे।
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
खंसार हत्याकांड का आरोपी फरार, बेटी का विवाह गांव तथा ननिहाल वालों ने रचाया।

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments