Breaking

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

खीरी खबर / उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर पुरस्कृत हुए सम्पूर्णानगर पीएचसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार

सम्पूर्णानगर-खीरी । पलिया ब्लाक अंतर्गत तराई क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सम्पूर्णानगर के प्रभारी चिकित्सक डॉ सुनील कुमार को 2 दिन पूर्व लखीमपुर खीरी डीएम सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं सांसद खीरी अजय मिश्रा टेनी तथा लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि एमबीबीएस चिकित्सक डॉ सुनील कुमार वर्तमान में सम्पूर्णानगर प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र तथा हाल ही में निर्मित विशेनपुरी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय सुविधाएं दे रहे हैं। श्री कुमार बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने के साथ-साथ दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बेहतर देखरेख अपने सहकर्मियों के माध्यम से कर रहे हैं। जिसका लाभ दोनों केंद्रों पर पहुंचने वाले मरीजों को मिल रहा है। दोनों केंद्रों पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने व केंद्रों की बेहतर देखभाल से प्रसन्न होकर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री टेनी व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने जिला सभागार में रविवार को संयुक्त रूप से लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट - गोविंद कुमार, सम्पूर्णानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments