दैनिक जनजागरण न्यूज (एल एन सिंह)। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी प्रयागराज महापौर के चुनाव में प्रत्याशी होगी। इसकी तैयारियां उन्होंने जोर-शोर से शुरू कर दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए आवेदन भी किया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के महापौर पद पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की गाइडलाइन के तहत भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में आवेदन किया है और इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी दें दिया हूं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी है । मृदुभाषी, ईमानदार छवि, समाजसेवा और लोगों की मदद वह बढचढ कर करती है। उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना लिया है। कोविड के पहले और दूसरे चरण में महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बड़ी संख्या में लोगों की खाद्यान सहित मदद किया था जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला था। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी बाढ़ प्रभावितों की सभी प्रकार से मदद किया था। भीषण गर्मी में शहर के दर्जन भर स्थानों पर प्याऊ सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करती है जिससे कि लोगों को उसका लाभ मिल सके। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि अब समय बदल गया है वह लोग भी राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़ने लगे हैं। पढ़े – लिखे, समझदार और समाज एवं देश के प्रति समर्पित हैं ऐसे में इस बार प्रयागराज के महापौर पद के चुनाव के लिए मैदान में आ रही है। उनकी तैयारियां है। बड़ी संख्या में उनसे जुड़े लोगों ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के जरिए लोगों की सेवा और शहर का चतुर्दिक विकास करना है
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
प्रयागराज / किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद लडेगी महापौर का चुनाव

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments